कोरोना संकटकाल में मोदी सरकार का बड़ा फैसला, 80 करोड़ लोगों को मिलेगा लाभ ! जानिए

ख़बरें अभी तक || कोरोना वायरस (Corona) की दूसरी लहर के मद्देनजर केंद्र सरकार (Central Government) ने बड़ा फैसला करते हुए एक बार फिर गरीब परिवारों को फ्री राशन (Free Ration) देने का ऐलान किया है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PM Gareeb Kalyan Ann Yojana) के तहत अब राशन कार्ड धारक मई और जून महीने में प्रति व्यक्ति 5 किलो ज्यादा चावल-गेहूं ले सकेंगे।

80 करोड़ लोगों को मिलेगा लाभ

कोरोना संकट के बीच मोदी सरकार का फैसला- गरीबों को मिलेगा दो महीनों का  मुफ़्त राशन, 80 करोड़ लोगों को फायदा - Modi Government to provide to free  food grains under PM

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए बताया, ‘कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए 26,000 करोड़ रुपये से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत दो महीने तक 5 किलो अनाज देने के निर्णय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन करता हूं। इससे देश के करीब 80 करोड़ लोगों को लाभ मिलेगा। मोदी सरकार इस आपदा में हर कदम देशवासियों के साथ खड़ी है।

pm modi announces free ration scheme for 80 crore poor of india suffering  from coronavirus second wave relief for poor know details here pwn | कोरोना  काल में देश के 80 करोड़

राज्यों ने की आर्थिक पैकेज की मांग

Prime Minister Narendra Modi to discuss the coronavirus situation with  chief ministers of seven states : सात राज्‍यों में थम नहीं रहा कोरोना,  मुख्‍यमंत्रियों से खुद बात करेंगे पीएम ...

पीएम नरेंद्र मोदी ने ये घोषणा ऐसे समय पर की है जब कई राज्य केंद्र सरकार से आर्थिक पैकेज की मांग कर रहे हैं। शुक्रवार को भी राज्यों के साथ हुई मीटिंग में कई मुख्यमंत्रियों ने यह मांग केंद्र के समक्ष रखी थी। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए कड़ी पाबंदियां लागू कर दी गई हैं। जिससे अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचा है और लोगों के सामने भूख का संकट पैदा होने लगा है। इसी के चलते केंद्र ने आज फ्री राशन का ऐलान कर दिया है।