कोरोना से जंग में जायडस कैडिला की ‘Virafin’ करेगी मदद, DCGI ने दवा के इमरजेंसी इस्तेमाल को दी मंजूरी

ख़बरें अभी तक || कोरोना संक्रमण के खिलाफ जंग में एक राहत की खबर है। दवा नियामक ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने फार्मा कंपनी जायडस कैडिला की दवा विराफिन के इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है। इस दवा को वयस्कों में कोरोना के सामान्य संक्रमण पर कारगर पाया गया है। कंपनी का दावा है कि यह दवा सात दिन में वायरस को खत्म कर देती है। संक्रमण के शुरुआती स्तर पर ही दवा दिए जाने से मरीज की स्थिति गंभीर नहीं होगी, जिससे आक्सीजन की जरूरत कम करने में भी मदद मिलेगी।

जायडस की Virafin को DCGI की मंजूरी, कोरोना से लड़ने में मिलेगी मदद | DGCI  approves emergency use for Zydus Cadila's Virafin for treating moderate  COVID 19 infection - Hindi Oneindia

कंपनी का कहना है कि इस एंटीवायरल दवा की एक खुराक मरीजों के इलाज को सुगम बना देगी। संक्रमण के शुरुआती दिनों में ही विराफिन की डोज मिलने से मरीज ज्यादा तेजी से ठीक होता है और उसकी स्थिति गंभीर नहीं होती है। इस दवा को अन्य वायरल इंफेक्शन में भी कारगर पाया गया है।

DGCI approves emergency use for Zydus Cadila's Virafin for treating  moderate Covid-19 infection in adults | कोरोना के खिलाफ जंग में शामिल हुई  एक और दवा, 'वीराफिन' को मिली इमरजेंसी इस्तेमाल की

कैडिला हेल्थकेयर लिमिटेड के एमडी डॉ. शरविल पटेल ने कहा, ‘हम एक ऐसी थेरेपी उपलब्ध कराने में सक्षम हुए हैं, जिसे सही समय पर मरीज को देने से वायरल लोड कम होता है, जिससे बीमारी का बेहतर प्रबंधन करने में मदद मिलेगी। यह थेरेपी ऐसे समय में आई है, जब मरीजों को इसकी बहुत ज्यादा जरूरत है।’

कोरोना के इलाज के लिए DGCI ने जायडस कैडिला की इस दवा के आपात इस्तेमाल को दी  इजाजत | News India Guru

तीसरे चरण के क्लीनिकल ट्रायल में थेरेपी को मरीजों में सुधार में कारगर पाया गया। ट्रायल के दौरान इस दवा का इस्तेमाल करने वाले मरीज सात दिन में निगेटिव हो गए। यह दवा वायरस को तेजी से खत्म करती है। अन्य एंटीवायरल एजेंट की तुलना में इसके कुछ और भी लाभ देखे गए हैं। कोरोना संक्रमण की भयावह होती दूसरी लहर को थामने में इस दवा से बड़ी मदद मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

24 घंटे में 3.32 लाख मामले

corona symptoms if you cant smell and taste dont worry this is a good sign  for you rjh | कोरोना के लक्षण : अगर आपको गंध और स्वाद नहीं मिल रहा है

आपको बता दें जानलेवा कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के तीन लाख 46 हजार 786 नए मामले सामने आए हैं, जो एक दिन में सबसे ज्यादा हैं। वहीं, दो हजार 624 लोगों की मौत हुई है। देश में अब एक्टिव केस बढ़कर 25 लाख 52 हजार 940 हो गए हैं। हालांकि कल दो लाख 19 हजार 838 लोग ठीक भी हुए हैं।