हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, अनिल विज बोले- अब इस समय बंद होंगी सभी दुकानें…

Khabrain Abhi Tak, Chandigarh

हरियाणा में कोरोना के बढ़ रहे मामलों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। हर दिन प्रदेश में अब सात हजार से ज्यादा केस सामने आने लगे हैं। इन बढ़ते केसों को देखकर सरकार ने और ज्यादा सख्ती बढ़ा दी है।

हरियाणा सरकार ने अब बड़ा फैसला लिया है। अब शाम 6 बजे राज्य के सभी दुकानदारों को अपनी दुकानों को बंद करना होगा। गृह मंत्री अनिल विज ने खुद ट्वीट करके इस बात की जनकारी दी है। 23 अप्रैल शाम 6 बजे से ये आदेश जारी होगा।

बाजारों में बढ़ रही भीड़ को लेकर सरकार ने ये फैसला लिया है और आने वाले दिनों में भी अगर केस आने नहीं रुके, तो राज्य में और भी ज्यादा सख्ती बढ़ाई जाएगी।

बता दें कि हरियाणा में पहले से ही नाइट कर्फ्यू लगा हुआ है। रात 10 बजे से लेकर सुबह 8 बजे तक ये कर्फ्यू जारी है। अगर कोई भी कोरोना से जुड़े नियमों का उल्लंघन करेगा, तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।