फिर बदला मौसम का मिजाज, लाहौल- स्पीति में ताजा बर्फबारी, देखिए तस्वीरें

ख़बरें अभी तक || हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदलने लगा है। पहाड़ों पर बर्फबारी, तो मैदानी इलाकों में हो रही बारिश की वजह से पारा लुढक गया है।

बात लाहौल -स्पीति की करें तो यहां बर्फबारी की वजह से पहाड़ पूरी तरह से ढक चुके है। इसके साथ ही यहां पर ठंड भी एक बार फिर से बढ़ने लगी है।

लाहौल स्पीति में बर्फबारी की वजह से जहां एक तरफ ठंड बढ़ने लगी है तो वहीं दूसरी तरफ लोगों की परेशानी भी बढ़ गई है। सड़कों पर बर्फ की चादर बिछ चुकी है। इधर मौसम बदलने के साथ ही तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है।

जिले में अब तक डेढ़ इंच बर्फबारी हो चुकी है। तो वही अभी बर्फबारी का दौर जारी रहने की उम्मीद जताई जा रही है। वैसे तो नवंबर से लेकर जनवरी तक जोरदार बर्फबारी होती है।

लेकिन मार्च और अप्रैल के महीने में भी मौसम करवट बदलता है और पहाड़ों में जमकर बर्फबारी होती है। इधर ताजा हिमपात का आनंद उठाने वाले पर्यटक बड़ी संख्या में यहां पहुंचते है।

ताकि वो स्नोफॉल का लुफ्त उठा सके, इधर बर्फबारी की वजह से कई इलाकों में आवाजाही भी प्रभावित हुई है, तो वहीं एक बार फिर आम जनजीवन पर इसका प्रभाव पड़ा है।