सुखबीर बोले- 1984 दंगों के मामले में केजरीवाल सरकार कर रही है कांग्रेस की मदद

खबरें अभी तक। अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि 1984 के दंगे में राजीव गांधी की भूमिका की जांच होनी चाहिए, क्योंकि कांग्रेस के लीडर व 1984 दंगों के आरोपी जगदीश टाइटलर ने भी अपने एक ऑडियो में कहा है कि राजीव गांधी और वह खुद दंगों के बाद गाड़ी से उन इलाकों का दौरा करने गए थे जहां दंगे हुए।

सुखबीर बादल ने कहा कि नानावती आयोग की रिपोर्ट भी यह कहती है कि राजीव गांधी जिन जगहों पर दौरा करने के लिए गए वहां पर सबसे ज्यादा कत्लेआम हुआ। सुखबीर बादल ने कहा कि आज इस बात की जांच करने की आवश्यकता है कि 84 के दंगों में राजीव गांधी की क्या भूमिका थी। वहीं, सुखबीर बादल ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार कांग्रेस मदद कर रही है।

जगदीश टाइटलर के साथी अभिषेक वर्मा जो कि हथियारों के डीलर हैं और इन दिनों जेल में बंद है उसने भी अपना नारको टेस्ट करवाने की बात कही थी, लेकिन 3 माह बीत जाने के बावजूद अभी तक दिल्ली सरकार ने अभिषेक वर्मा का नारको टेस्ट नहीं करवाया, जबकि कोर्ट ने भी अभिषेक वर्मा का नारको टेस्ट कराने की बात कही है।