Khabrein Abhi Tak, 9 March 2021
उत्तराखंड में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्यपाल बेबी रानी मोर्या से मुलाकात की और उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया।
इधर उत्तराखंड में नये सीएम के नाम को लेकर सियासी उठापटक तेज हो गई है। त्रिवेंद्र सिंह रावत 2017 में उत्तराखंड के सीएम चुने गए थे।
उत्तराखंड में भाजपा की सरकार है। यहां पर भाजपा के पास 57 सीटें है जबकि यहां पर अगले साल चुनाव होना है, ऐसे में उत्तराखंड के सीएम के इस्तीफे के बाद राजनीतिक गलियारों में गर्मी आ गई है।
मुख्यमंत्री पद की दौड़ में अब धन सिंह रावत सबसे आगे हैं। वो पहली बार विधायक चुनकर आए हैं, वहीं सतपाल महाराज और पार्टी आलाकमान के करीबी राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी भी इस दौड़ में बताए जा रहे हैं।
उत्तमराखंड के मुख्य मंत्री और कार्यकाल
नित्यानन्द स्वामी–9 नवंबर 2000 से 29 अक्टूबर 2001 तक
भगत सिंह कोश्यारी–30 अक्टूबर 2001 से एक मार्च 2002 तक
नारायण दत्त तिवारी–2002 से 2007 तक
भुवन चन्द्र खंडूड़ी–8 मार्च 2007 से 27 जून, 2009
रमेश पोखरियाल निशंक–27 जून 2009 से 11 सितंबर 2011
भुवन चन्द्र खंडूड़ी–11 सितंबर 2011 से 2012 तक (एक कार्यकाल में दूसरी बार)
विजय बहुगुणा–2012 से 2014
हरीश रावत–फरवरी 2014 से 2017 तक
त्रिवेंद्र सिंह रावत–18 मार्च 2017 को मुख्यतमंत्री पद की शपथ ग्रहण की (वर्तमान में उत्तआराखंड के सीएम)