पानी ना देने पर पिता ने की बेटी की हत्या

खबरें अभी तक। राजधानी दिल्ली में एक पिता द्वारा अपनी 10 साल की मासूम बेटी की हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, आरोपी पिता ने सिर्फ इस बात पर अपनी मासूम बेटी की हत्या कर डाली, क्योंकि मासूम बच्ची ने पानी मांगने पर पिता को पानी नहीं दिया था. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

पड़ोसियों के मुताबिक, आरोपी 38 वर्षीय मोहम्मद अब्दुल ड्राइविंग का काम करता है और उनके घर की आर्थिक स्थिति काफी खराब है. उसकी चार बेटियां और एक बेटा है. मृत बच्ची रुखसार तीसरी कक्षा में पढ़ती थी. उसकी गुरुवार देर रात अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.

जानकारी के मुताबिक, बीते मंगलवार को सुबह करीब 11 बजे अब्दुल ने अपनी बेटी रुखसार से पीने के लिए पानी मांगा. लेकिन खेलने में मगन बच्ची पानी देने के बजाय खेलने के लिए घर से बाहर निकल गई. इससे अब्दुल आग बबूला हो गया.

वह घर से बाहर निकला और खेलने में मगन अपनी मासूम बेटी को उठाकर वहीं सड़क पर जोर से पटक दिया. बच्ची के सिर पर गंभीर चोटें आईं. बेटी की चीख सुनकर मां घर से बाहर आई तो पिता घायल बच्ची को वहीं छोड़कर चला गया.

 मां ने पड़ोसियों की मदद से रुखसार को लाल बहादुरी शास्त्री अस्पताल में भर्ती करवाया. हालांकि यहां से उसे जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया गया. तीन दिन तक चले इलाज के बाद आखिरकार मासूम ने गुरुवार देर रात दम तोड़ दिया.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को ही इस मामले में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपी मोहम्मद अब्दुल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. पुलिस अब इसमें हत्या की धारा जोड़ेगी.

पुलिस ने बताया कि आरोपी अब्दुल मूल रूप से बिहार के खगड़िया में अलौली थानांतर्गत चीरा गांव का रहने वाला है. दिल्ली के कोंडली इलाके में वह परिवार के साथ किराये के मकान में रहता है. पत्नी रहीसा ने बताया कि उसका पति ड्राइवर है और शराब का आदी है. रहीसा ने खुद अपनी बच्ची की हत्या के लिए अपने पति के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.