घरेलू झगड़े से परेशान बुजुर्ग महिला ने कुएं में लगाई छलांग, और फिर…

ख़बरें अभी तक ||  हरियाणा के भिवानी से एक हैरान वाला मामला सामने आया है। यहां घरेलू झगड़े के चलते एक बुजुर्ग महिला ने कुएं में छलांग लगा दी। बुजुर्ग महिला को कुएँ में छलांग लगाते देख वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे ASI ने अपनी जान जोखिम में डालकर  बुजुर्ग महिला को कुएं से बाहर निकाला और उसकी जान बचा ली।जानकारी के मुताबिक घरेलु झगड़े के चलते बुजुर्ग महिला अपनी जान देना चाहती थी। इसलिए वह कुएं में कूद गई। घटनास्थल के पास मौजूद लोगों ने महिला को कुएं में कूदते देख पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही दिनोद गेट चौकी इंचार्ज ASI देवेन्द्र कुमार अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। जिसके बाद ASI  देवेन्द्र कुमार अपनी जान जोखिम में डालकर कुएं में उतरे और कुछ ही पल में बुजुर्ग महिला को जिंदा बाहर निकाल लिया। एएसआई देवेन्द्र की इस बहादुरी को देख वहां मौजूद लोग हैरान रह गए। वहीं इस मामले पर अधिक जानकारी देते हुए एएसआई देवेन्द्र ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि पतराम गेट के पास जहरगिरी गली की रहने वाली पारवती नामक एक महिला कुएं में कूद गई है। सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे और कुएं में उतर कर महिला को जिंदा बाहर निकाल लिया है। उन्होंने बताया कि इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने भी उनका सहयोग किया। फिलहाल महिला को गंदे पानी के कुएं से बाहर निकालकर बचा लिया है।