ख़बरें अभी तक || पंजाब में बीएसएफ ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया है। तरन तारन के खेमकरन में पाकिस्तान के 5 घुसपैठियों को BSF के जवानों ने मार गिराया। वहीं इलाके में अभी भी सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है। जानकारी के अनुसार BSF के जवानों ने कुछ संदिग्ध लोगों को सीमा के पास देखा था।जवानों ने रोकने की कोशिश की तो, घुसपैठियों की तरफ से गोलियां चलाई गई। इसके बाद जवाबी कार्रवाई में BSF के जवानों ने भी गोलियां दागी और 5 घुसपैठियों को मार गिराया है। बताया जा रहा है कि इनमें से एक घुसपैठिए के पास से 1 AK-47 और 2 पिस्तौल बरामद हुई है।बता दें कि आज राजधानी दिल्ली में भी एक बड़े हमले की साजिश को नाकाम किया गया है। स्पेशल सेल की टीम ने धौला कुआं रिंग रोड के पास से मुठभेड़ के बाद आतंकी संगठन ISIS के एक आतंकी को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही दिल्ली समेत यूपी के कई इलाकों में पुलिस का ऑपरेशन जारी है।