लंबे इंतजार के बाद श्रद्धालुओं ने किए मां वैष्णो के दर्शन, पहले दिन कुछ ऐसा रहा नजारा

ख़बरें अभी तक || करीब 5 महीने के लंबे इंतजार के बाद आज से वैष्णो देवी यात्रा शुरू हो चुकी है। कोरोना संकट के बीच सुबह करीब 6 बजे से ही श्रद्धालु माता रानी के दरबार में पहुंचे। हालांकि यात्रा के पहले दिन श्रद्धालुओं की भीड़ काफी कम दिखी। वहीं कोरोना के चलते इस बार वैष्णो देवी यात्रा में काफी सावधानियां बरती जा रही हैं।यात्रियों के टेंपरेचर जांच के लिए ऑटोमेटिक मशीन लगाई गई है और उन्हें सैनिटाइज किया जा रहा है। इसके बाद ही चेहरे पर मास्क, कोरोना निगेटिव रिपोर्ट और फोन पर आरोग्य सेतु ऐप के साथ श्रद्धालुओं की एंट्री हो रही है। वहीं यहां पर अभी होटल और रेस्टोरेंट को बंद किया गया है। हालांकि कुछ चुनिंदा लंगर खुले हैं, जहां भक्तों के लिए प्रसाद की व्यवस्था की गई है।बता दें कि कोरोना वायरस के चलते बीते 18 मार्च को वैष्णो देवी यात्रा स्थगित कर दी गई थी। लेकिन अब 16 अगस्त यानि आज से श्रद्धालु माता रानी के दर्शन कर सकेंगे। वैष्णो देवी यात्रा दोबारा शुरू करने पर अधिक जानकारी देते हुए श्राइन बोर्ड के सीईओ रमेश कुमार ने बताया था कि यात्रा के प्रथम चरण में प्रतिदिन केवल 2000 श्रद्धालु ही माता के दर्शन कर पाएंगे । इनमें से 1900 जम्मू कश्मीर के और 100 अन्य राज्यों के श्रद्धालु होंगे।