स्वतंत्रता दिवस के जश्न में डूबा देश, पीएम ने लाल किले पर फहराया तिरंगा

ख़बरें अभी तक || कोरोना संकट के बीच देशभर में आज स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया जा रहा है। 74वें स्वतंत्रता दिवस के इस पावन अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लाल किले पर तिरंगा फहराया। वहीं कोरोना के इस दौर में लाल किले पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है।

स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर लाल किले पर सावधानियां बरती जा रही हैं। वहीं लाल किले पर तिरंगा फहराने के बाद पीएम मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि आज दुनिया की बहुत बड़ी-बड़ी कंपनियां भारत का रुख कर रही हैं। हमें मेक इन इंडिया के साथ-साथ मेक फॉर वर्ल्ड के मंत्र के साथ आगे बढ़ना है। वहीं पीएम मोदी ने पाकिस्तान और चीन के मुद्दे पर भी कहा कि नियंत्रण रेखा से लेकर एलएसी तक देश की संप्रभुता पर जिस किसी ने आंख उठाई है, देश ने और देश की सेना ने उसका उसी भाषा में जवाब दिया है।