निर्भया केस: फांसी का दिन करीब, अभी तक किसी भी दोषी ने नहीं बताई अपनी अंतिम इच्छा

ख़बरें अभी तक। निर्भया गैंगरेप और हत्या मामले में दोषियों की फांसी का दिन करीब है। लेकिन चारों दोषियों में से किसी ने भी अभी तक अपनी अंतिम इच्छा नहीं बताई है। सूत्रों के मुताबिक मंगलवार (आज)  शाम दोषियों को फांसी देने वाला जल्लाद पवन तिहाड़ जेल पहुंचेगा। इसके साथ ही आज शाम को एक बार फिर से चार डमी को फांसी दी जाएगी। बता दें कि निर्भया गैंगरेप मामले में दोषियों को आगामी 20 मार्च फांसी होनी है। 18 या 19 मार्च को सभी दोषियों का मेडिकल करवाया जाएगा।

इसी बीच दोषियों से उनकी आखिरी इच्छा यानि संपत्ति बगैरा किसी के नाम करनी हो ये पूछा गया है, लेकिन किसी ने अभी तक बताया नहीं है। वहीं दोषी अक्षय को छोड़कर बाकी सभी के घरवालों से उनकी आखिरी मुलाकात कराई जा चुकी है। लेकिन दोषियों ने अभी तक अपनी अंतिम इच्छा नहीं बताई है। गौरतलब है कि निर्भया के दोषियों की फांसी की तारीख तीन बार टल चुकी है। यह चौथा डेथ वारंट है जिसके आधार पर दोषियों को 20 मार्च को फांसी होगी।