हिमाचल के कृषि मंत्री ने मांगी खेती में नुकसान की पूरी रिपोर्ट

खबरें अभी तक। हिमाचल प्रदेश में सूखे से उत्पन्न स्थिति पर अब सरकार गंभीर हो गई है. बागवानी को करोड़ों रूपये का नुकसान सूखे की वजह से हुआ है तो वहीं अब कृषि विभाग भी सूखे से हुए नुकसान का आंकलन करने में जुट गया है.

कृषि मंत्री डॉ. राम लाल मार्केंड ने सभी जिलों के उपायुक्तों से कृषि क्षेत्र को पहुंचे नुकसान की रिपोर्ट देने को कहा है. यह रिपोर्ट बाद में सीएम जयराम ठाकुर को सौंपी जाएगी जिसके बाद सरकार से राहत की गुहार भी लगाई जा सकती है.

डॉ.रामलाल मार्केंडे ने कहा कि केन्द्र सरकार से इस बार टमाटर, आलू और प्याज को भी न्यूनतम समर्थन मूल्य के अधीन लेने का फैसला किया है, जिसकी अधिसूचनना जारी होते ही हिमाचल के हजारों किसानों को इसका फायदा मिलेगा.