देश में बढ़ रहा है कोरोना का प्रकोप, भारत में 108 तक पहुंचा मरीजों का आंकड़ा

ख़बरें अभी तक । भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है. देश में अब तक इस वायरस के 108 तक पहुंच गई है. कोरोना वायरस ने दो लोगों की जान भी ले ली है. इस वायरस को लेकर पूरे देश में हाईअलर्ट जारी कर दिया है, वहीं कई राज्यों में कोरोना वायरस को माहामारी घोषित कर दिया है.सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र से सामने आ रहे हैं. कोरोनो वायरस पर असम सरकार की सलाह, सभी स्कूल, कॉलेज, सिनेमा हॉल, जिम, स्विमिंग पूल राज्य में तत्काल प्रभाव से 29 मार्च तक बंद रहेंगे. आवश्यक सेवाओं का संचालन जारी रहेगा. बोर्ड परीक्षाएं पहले की तरह जारी रहेंगी. महाराष्ट्र में कोरोना से पॉजिटिव लोगों की संख्या 31 हो गई है. तेजी से बढ़ रहे कोरोना के प्रकोप को देखते हुए मुंबई में धारा 144 लागू कर दी गई है. वहीं केरल में कोरोनो पॉजिटिव लोगों की संख्या 22 है. महाराष्ट्र और केरल के अलावा उत्तर प्रदेश में 12, दिल्ली में 7 लोग कोरोना के कातिल वायरस से संक्रमित हैं. बताया जा रहा है कि देश में नौ लोग कोरोना वायरस से ठीक होकर घर भेज दिए गए हैं.