कोरोना का असर: अमेरिका में 60 दिनों के लिए दिया गया फ्री WiFi

ख़बरें अभी तक। कोरोना वायरस के चलते अमेरिका में 60 दिनों के लिए फ्री वाईफाई दिया है। यह ऐलान इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर कॉमकास्ट ने किया है। यह कदम लोगों से जुड़े रहने के लिए उठाया गया है। कॉमकास्ट के अनुसार फ्री वाईफाई को पूरे देश में Wifi hotspot के ज़रिये उपलब्ध कराया जा रहा है।

बता दें कि इसमें सबसे पहले हॉट्स्पॉट पर ‘xfinitywifi’ को सेलेक्ट करना होगा। फिर मौजूदा हॉट्स्पॉट में नेटवर्क के नाम आ जाएंगे, जिसके बाद ब्राउज़र लॉन्च होगा। Xfinity Internet ग्राहक के अपना यूज़र नेम और पासवर्ड डालते ही ऑटोमैटिकली Xfinity hotspot से कनेक्ट हो जाएगा। जो लोग Xfinity Internet के सब्सक्राइबर नहीं हैं, उन्हें ‘Not an Xfinity internet customer’ सेक्शन पर जाकर साइन-इन पेज से स्टार्ट करना होगा। नॉन-कस्टमर्स को हर दो घंटे पर कॉम्प्लिमेंट्री सेशन को रिन्यू करने की अनुमति मिलेगी।