लखनऊ से गिरफ्तार हुआ ‘कोरोना बाबा’, इसकी करतूते जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

ख़बरें अभी तक। दुनियाभर में कोरोना वायरस का खौफ जारी है। भारत में भी इस वायरस की चपेट में आकर अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है। इसी बीच देश में कुछ लोग ऐसे भी है जो कोरोना वायरस का नाम लेकर लोगों को ठग रहे है। इसी के चलते यूपी की राजधानी लखनऊ की वजीरगंज पुलिस ने अहमद सिद्दीकी नाम के ढोंगी तांत्रिक को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक यह ढोंगी तांत्रिक लोगों को एक ताबीज देकर कोरोना वायरस से बचने के उपाय बताते हुए उन्हें ठगने का काम कर रहा था। तांत्रिक ने अपनी दुकान के बाहर बोर्ड लगा रखा था, जिसमें साफ-साफ लिखा था जो लोग मास्क नहीं खरीद सकते हैं, वह उसका सिद्ध किया हुआ ताबीज खरीदें।इसके साथ ही दुकान के बाहर लगे बोर्ड में यह भी लिखा था कि वह सिर्फ 11 रुपये में इस ताबीज को बेचता है। उसका दावा था कि इस ताबीज के बांधने से कोरोना वायरस से इंफेक्शन का खतरा नहीं रहेगा। इसी चलते सीएमओ तक यह बात पहुंची और CMO ने वजीरगंज पुलिस को इस ढोगी बाबा के बारे में जानकारी दी थी। शिकायत के बाद पुलिस ने अहमद सिद्दीकी नाम के ढोगी तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इस पर अधिक जानकारी देते हुए लखनऊ एडिशनल सीपी (पश्चिम) विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि सीएमओ की ओर से शिकायत मिलने पर धोखाधड़ी की धाराओं के तहत जवाहर नगर निवासी अहमद सिद्दीकी को गिरफ्तार किया गया है। उनके मुताबिक, आरोपी खुद को कोरोना वाला बाबा बताकर लोगों को ताबीज़ बेच कर ठगी कर रहा था।