सुजवां में हुए फिदायीन हमले में सेना का निर्णायक कदम

खबरें अभी तक। जम्मू के सुजवां में हुए फिदायीन हमले में सेना अब निर्णायक कदम उठाने जा रही है. बताया जा रहा कि जिस घर की ओर से जवानों पर फायरिंग की जा रही है, अब उसे उड़ाने की तैयारी की जा रही है. इस घर को उड़ाने से पहले सुरक्षाबल इस बात की तस्दीक कर रहे हैं कि वहां कोई महिला या बच्चे न हों. पूरे इलाके की हेलिकॉप्टर से निगरानी की जा रही है.

अब तक इस हमले में एक जवान शहीद हो गया है, जबकि 7 लोग घायल हैं. घायलों में एक मेजर, दो जेसीओ, दो महिलाएं और दो बच्चे हैं. इस बीच गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू कश्मीर के डीजीपी से बात की है.

इधर जम्मू-कश्मीर विधानसभा में इस हमले का गुस्सा दिख रहा है. वहां विधायक पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगा रहे हैं. विधानसभा के स्पीकर कविंद्र गुप्ता ने आशंका जताई है कि इस हमले को अंजाम देने में कैंप के पास ही रह रहे रोहिंग्या हो सकते हैं.

डीजीपी एसपी वैद्य ने आतंकी हमले के बारे में गृहमंत्री को पूरी जानकारी दी है. गृह मंत्रालय पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. आतंकियों के खात्मे के लिए सेना का ऑपरेशन जारी है.