होली के मौके पर हिमाचल में दर्दनाक हादसा, 6 की मौत, कई घायल

ख़बरें अभी तक। हिमाचल प्रदेश के चंबा में आज होली के त्यौहार के दिन एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में अब तक 6 लोगों के मारे जाने की ख़बर है। जबकि 34 घायल लोगों का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक हादसा हिमाचल के चंबा जिले में मंगलवार सुबह के करीब 6:30 बजे हुआ। यहां एचआरटीसी की बस देहरादून से चंडीगढ़ होते हुए चंबा आ रही थी। इसी दौरान चंबा पठानकोट मार्ग पर कांगू के चेहली के पास बस अचानक से हादसे का शिकार हो गई।

यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायलों को बस से बाहर निकालकर निजी वाहनों से चंबा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। हादसे में चार यात्रियों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। जबकि अन्य दो व्यक्तियो ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं हादसे के सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस का कहना है कि हादसे का कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।