सिरमौर के पहाड़ी क्षेत्र में स्थित सैनधान में केसर की खेती से किसान खुश

ख़बरें अभी तक। हिमाचल के जिला सिरमौर के पहाड़ी क्षेत्र में स्थित सैनधान में कश्मीरी केसर की खेती की सफलता से किसान काफी खुश हैं। इससे पहले भी हिमाचल के कई ठंडे क्षेत्रों किन्नौर व लाहौल स्पीति में केसर की खेती करने के प्रयास किए गए थे लेकिन इन क्षेत्रों में फ्लावर तो आया, मगर सीड़ बल्ब में ग्रोथ नहीं हुई।

वहीं अब सैनधार में केसर के बल्ब में ग्रोथ दिसंबर महीने से होनी शुरू हो गई थी जो अब तक जारी है। इन परिणामों से जिला सिरमौर में केसर की खेती सफलता की ओर अग्रसर है। यहां पर केसर की खेती के काफी अच्छे परिणाम रहे हैं। जो कि किसानों की आय बढ़ाने में काफी मददगार साबित हो सकते हैं।