चीन के बाद इटली में कोरोना से हाहाकार, एक दिन में 133 की मौत, आकड़ा पहुंचा 366 के पार

ख़बरें अभी तक। चीन के बाद अब कोरोना वायरस से इटली में हाहाकार मच गया है। यहां एक दिन में कोरोना वायरस से लगभग 133 लोगों की मौत हो गई। जिससे अब मरने वालों का आकड़ा 366 के पार पहुंच गया है। वहीं  एक दिन में इस वायरस से  1,492 नए मामले सामने आने के बाद इटली ने दो करोड़ से अधिक मास्क ऑर्डर दिए हैं।

इटली में कोरोना वायरस से कुल 7,375 लोग संक्रमित है। चीन के बाद अब इटली में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़ने पर नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने कहा कि अधिकांश मौत उत्तरी इटली में लोम्बार्डी क्षेत्र में हुई हैं। वहीं कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के अपने प्रयासों के तहत पूरे देश भर के सिनेमाघरों, थियेटरों और संग्रहालयों को बंद रखने का आदेश दिया।