104 साल की धाविका मन कौर और तेलंगाना की भूदेवी ‘नारी शक्ति पुरस्कार’ से सम्मानित

ख़बरें अभी तक। 8 मार्च 2020 महिला दिवस के अवसर पर मोदी सरकार ने महिलाओं को नारी शक्ति पुरस्कार से किया सम्मानित। इन पुरस्कार को पाने वाली महिलाओं में 104 साल की धाविका मन कौर और अंजू रानी जॉय जो विकलांग होने के बावजूद विश्व रिकॉर्ड बनाने वाली है, इन्हे भी नारी शक्ति आवार्ड से नवाजा गया।

अंजू रानी केरल के कोच्चि की रहने वाली हैं जो अंतराष्ट्रीय स्तर पर जार लिफ्टिंग करती हैं। इसके आलावा आदिवासी क्षेत्रों में महिलाओं को उद्यमिता विकसित करने में मदद के लिए तेलंगाना की भूदेवी को राष्ट्रपति ने ‘नारी शक्ति पुरस्कार’ से सम्मानित किया।

वहीं आज के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नारी शक्ति सम्मान को पाने वाली किसी एक महिला को अपना अपना ट्विटर अकाउंट सौंपेगे… पीएम ने कहा कि वह अपना सोशल मीडिया अकाउंटस किसी ऐसी महिला के नाम आज करेंगे, जो अपने काम की वजह से देश और दुनिया के लिए आदर्श व प्रेरणा श्रोत हैं।