कोरोना वायरस : हिमाचल में तीनों संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव

ख़बरें अभी तक । हिमाचल में कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांसे ली है. प्रदेश में तीनों संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट नेगटिव आई है. बता दें कि संदिग्ध मरीजों में दो लोग टांडा अस्पताल व एक मरीज आईजीएमसी शिमला में भर्ती थे. प्रदेश के तीन संदिग्ध लोगों के सैंपल दिल्ली और पुणे की लैब में भेजे गए थे, जिनकी रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है. हिमाचल में कोरोना वायरस को लेकर हड़कंप मचा हुआ है. प्रदेश के स्वास्थ्य महकमे की सलाह के बाद पुलिस मुख्यालय में बायोमीट्रिक हाजिरी पर 31 मार्च तक रोक लगा दी है. पुलिस मुख्यालय के एआईजी की ओर से जारी आफिस ऑर्डर में कहा गया है कि वायरस के संक्रमण से बचने के लिए रोक लगाई गई है.