कोरोना वायरस: देश में 30 पहुंची संक्रमित लोगों की संख्या, दिल्ली में 31 मार्च तक स्कूल बंद

ख़बरें अभी तक । देश में कोरोना वायरस के मरीजों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. भारत में इस वायरस के 30 केस पोजिटिव पाए जा चुके है. दिल्ली के बाद यूपी के गाजियाबाद में गुरुवार को एक पॉजिटिव केस पाया गया. बताया जा रहा है कि मरीज अधेड़ उम्र का है और वह कुछ दिनों पहले ईरान से लौटा है. कुल आंकड़ों में पिछले महीने केरल में शुरूआत में आए तीन मामले भी शामिल हैं ,जिन्हें ठीक होने के बाद पहले ही अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. 30 में से 16 इटली के पर्यटक हैं.
कोरोना वायरस को लेकर दिल्ली सरकार ने बढ़ा फैसला लिया है. सरकार ने दिल्ली के सभी प्राइमरी स्कूलों को 31 मार्च तक बंद रखने के आदेश जारी कर दिए है. कोरोना वायरस को लेकर सरकार कोई भी जोखिम उठाना नहीं चाहती है.डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने एलान किया कि दिल्ली में सभी प्राइमरी स्कूल (सरकारी और प्राइवेट) 31 मार्च तक बंद रहेंगे. इसके साथ ही दिल्ली सरकार ने अपने दफ्तरों में बायोमीट्रिक अटेंडेंस को अस्थायी तौर पर बंद करने का फैसला किया है.