दिल्ली हिंसा : ताहिर हुसैन को क्राईम ब्रांच की टीम ने कोर्ट से किया गिरफ्तार, नहीं कर पाया सरेंडर

ख़बरें अभी तक । दिल्ली हिंसा मामले में आरोपी ताहिर हुसैन को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि ताहिर ने आज राउज एवेन्यू कोर्ट नें सरेंडर अर्जी लगाई थी. इस पर जज ने कहा कि इस अर्जी पर सुनवाई का जुरीडिक्शन नहीं बनता है और अर्जी खारिज कर दी गई. इसके बाद ताहिर को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. ताहिर हुसैन के खिलाफ हिंसा में मारे गए आईबी अधिकारी अंकित शर्मा के पिता ने हत्या का आरोप लगाया है. वही उस पर हिंसा करवाने का भी आरोप है जिसके बाद उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. आरोप है कि अंकित शर्मा को ताहिर हुसैन के घर के अंदर ले जाकर ही मारा गया. अंकित शर्मा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि उसके शरीर पर चार सौ बार धारदार हथियार से वार किया गया.27 फरवरी को ताहिर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई, तब से ही वह फरार था. ताहिर को गिरफ्तार कर क्राईम ब्रांच की टीम पुछताछ के लिए ऑफिस ले गई है.