हिमाचल में फिर बारिश- बर्फबारी की चेतावनी, मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट

ख़बरें अभी तक । हिमाचल में एक बार फिर मौसम अपने कड़े तेवर दिखाने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में पांच और छ मार्च को भारी बारिश व बर्फबारी की संभावना है. विभाग की माने तो 7 मार्च तक हिमाचल में मौसम खराब रहने वाला है. विभाग ने पांच मार्च को मैदानी भागों के लिए भारी बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवाएं चलने का येलो अलर्ट जारी किया है. जबकि मध्यम ऊंचाई वाले भागों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, छह मार्च को मैदानी और मध्यम ऊंचाई वाले भागों में ओलावृष्टि, भारी बारिश-बर्फबारी और तेज हवाएं चलने का ऑरेंज अलर्ट है. ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर के लिए अलर्ट जारी किया गया है. मौसम के फिर से बिगड़ने के बाद प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप और अधिक बढ़ सकता है. हिमाचल में इन दिनों मौसम साफ बना हुआ है. अब मौसम विभाग की चेतावनी के बाद लोगों को फिर से दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.