Coronavirus:दिल्ली के बाद आगरा में कोरोना वायरस से हड़कंप, 6 लोगों में मिले लक्षण

ख़बरें अभी तक । देश में कोरोना वायरस को लेकर हड़कंप मच गया है. दिल्ली और तेलंगाना में दो पॉजिटिव मरीजों के बाद अब आगरा में 6 लोग इसके चपेट में आ गए है. यह वही लोग हैं, जो इटली से आए शख्स के संपर्क में आए थे. यह शख्स कोरोना वायरस से संक्रमित है. फिलहाल, इन सभी 6 लोगों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. कोरोना वायरस के भारत में दाखिल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने भी अपनी कमर कस ली है. सरकार ने बताया कि आगरा में 6 लोगों ऐसे मिले हैं, जिनमें कोरोना वायरस के सिम्टम्स मिले हैं. इन 6 लोगों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. चीन के बाद भारत में भी यह वायरस अपने पैर पसार रहा है. उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि सभी 6 संदिग्धों को आज सुबह दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में ट्रांसफर कर दिया गया है.दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज दोपहर तीन बजे स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में कोरोना वायरस से निपटने के लिए की तैयारियों पर चर्चा होगी. बता दें कि आज ही मुख्यमंत्री केजरीवाल प्रधानमंत्री मोदी से मिले थे और इस दौरान भी उन्होंने इसपर चर्चा की थी.