दिल्ली हिंसा: पुलिस पर पिस्टल तानने वाला शाहरुख यूपी के शामली से गिरफ्तार

ख़बरें अभी तक। उत्तर- पूर्वी दिल्ली में भड़की हिंसा के दौरान पुलिस के एक जवान पर पिस्टल तानने वाले शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शाहरुख को उत्तरप्रदेश के शामली से गिरफ्तार किया है। बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून को लेकर उत्तर- पूर्वी दिल्ली में भड़की हिंसा के दौरान शाहरुख की तस्वीर काफी चर्चित रही थी। शाहरुख ने हिंसा के दौरान दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल दीपक दहिया पर पिस्टल तानी और 8 राउंड फायर भी किया था।कॉन्स्टेबल पर पिस्टल तानने और फायरिंग करने का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसके बाद शाहरुख अपने परिवार के साथ वहां से फरार हो गया था। लेकिन अब दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए पुलिस पर पिस्टल तानने वाले मोहम्मद शाहरुख को शामली से गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थकों और विरोध करने वालों के बीच में हिंसक झड़प हुई थी, जिसके बाद यह हिंसा तीन दिन तक जारी रही। हिंसा में अब तक 47 लोगों की मौत हो चुकी है।