विधानसभा सत्र के बाद आज जयराम सरकार की मंत्रिमंडल बैठक

खबरें अभी तक। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को बजट सत्र की बैठक के खत्म होने के बाद कैबिनेट की बैठक बुलाई है। बैठक में आबकारी नीति पर चर्चा होगी। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश विधानसभा में छह मार्च को पेश किए जा रहे वित्तीय वर्ष 2020-21 के वार्षिक बजट के विनियोग विधेयक के प्रारूप को भी मंत्रिमंडल की मंजूरी दी जाएगी।

इसके अलावा सदन में आगामी दिनों में रखे जा रहे कई अन्य विधेयकों के ड्राफ्ट को भी स्वीकृति दी जाएगी। बैठक में एपीएमसी एक्ट में बदलाव पर भी चर्चा हो सकती है। कई अन्य अहम मुद्दों पर भी चर्चा होगी।