असंध में पुलिस ने लाखों की अफीम के साथ स्मगलर को किया काबू

खबरें अभी तक। असंध पुलिस ने आठ लाख रूपए कीमत की अफीम के साथ एक स्मगलर को काबू करने में सफलता हासिल की है। पत्रकारों को जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सुरेंदर सिद्धू ने बताया कि आरोपी मेजर सिंह गाँव दनौली का निवासी है और पिछले कई दिनों से नशाखोरी का धंधा चला रहा था। पुलिस ने एसपी करनाल के दिशा निर्देशों पर कार्य करते हुए नशाखोरी के खिलाफ एक टीम का गठन किया है और उस टीम को सूचना मिली थी के आरोपी मेजर सिंह मध्य प्रदेश से अफीम का दूध लाता है और बाद में उसे प्रोसेस करके यहां बेच देता है।

सूचना के आधार पर पुलिस अधिकारी कृष्ण,संजय ,खेमचंद,सतीश व बलवान ने छापामार करवाई करते हुए आरोपी मेजर सिंह को गाँव दनौली से तकरीबन आठ लाख रूपए कीमत की अफीम के साथ पकड़ा। उंहोने बताया कि इस अफीम दूध को प्रोसेस करके आरोपी दो किलो से आठ किलो अफीम बनाता था और तकरीबन डेढ़ लाख रूपए किलो के हिसाब से आगे बेचता था। थाना प्रभारी ने बताया कि असंध पुलिस ने हाल ही में सैंकड़ों नशे की गोलियों के साथ कुछ लोगों को गिरफ्तार किया था और आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।