हिमाचल में फिर करवट लेगा मौसम, शुक्रवार को येलो अलर्ट जारी

ख़बरें अभी तक । हिमाचल में आने वाले दिनों में मौसम खराब रहने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 3 मार्च तक मौसम अपना  मिजाज दिखाने वाला है. वीरवार को विभाग ने प्रदेश के कई क्षेत्रों में शुक्रवार को येलो अलर्ट जारी किया है. पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से आ रहे इस बदलाव से ठंड बढ़ने के आसार हैं. कई दिनों बाद केलांग, कल्पा और मनाली का न्यूनतम तापमान फिर माइनस में पहुंच गया है. ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सुबह और शाम ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. हिमाचल में कई क्षेत्रों पर बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. यदि प्रदेश में मार्च महीनें में बारिश होती है तो लोगों को बढ़ती ठंद के चलते काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.