पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का सरकार पर वार,कहा दिल्ली हिंसा एक राष्ट्रीय शर्म

ख़बरें अभी तक । नागरिकता संशोधन को लेकर दिल्ली में हो रही हिंसा पर कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है. वीरवार को कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल सोनिया गांधी की अगुवाई में राष्ट्रपति से मिला. इस बैठक के बाद पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा और दिल्ली हिंसा को राष्ट्रीय शर्म बताया और केंद्र सरकार से राजधर्म का पालन करने की अपील की. मनमोहन सिंह ने कहा कि दिल्ली में जो हुआ वह राष्ट्रीय शर्म है. इस मामले में सरकार पूरी तरह से फैल है. बता दें कि दिल्ली में हुई हिंसा से करीब 27 लोगों की मौत हो चुकी है.बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद आज फिर सोनिया ने मीडिया से बात की. सोनिया ने केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार पर निशाना साधा और कहा कि हिंसा के दौरान दोनों सरकारें मूकदर्शक बनी रहीं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अलावा आनंद शर्मा, मल्लिकार्जुन खड़गे, पी. चिदंबरम शामिल रहे.