राज्यपाल के अभिभाषण से बजट सत्र की शुरुआत, विपक्ष ने बताया महज औपचारिकता

ख़बरें अभी तक। हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र मंगवार को राज्यपाल के अभिभाषण से आरंभ हो गया। सीएम जयराम ठाकुर ने सदन में पहले दिन की कार्यवाही को बजट सत्र की बढ़िया शुरुआत बताया। उन्होंने कहा कि बजट सत्र के पहले दिन का माहौल सौहार्दपूर्ण रहा और उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में भी सदन के भीतर सार्थक चर्चा होगी। सीएम ने कहा कि सरकार विपक्ष के सभी सवालों का जवाब देने के लिए तैयार है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का पूरा प्रयास रहेगा की बजट सत्र शानदार तरीके और शांतिपूर्ण तरीके से चले। इसके लिए सभी तरह के प्रयास किये जायेंगे और विपक्ष को भी विश्वास में लिया जाएगा।

वहीं नेता प्रतिपक्ष मुकेस अग्निहोत्री ने राज्यपाल के अभिभाषण को महज औपचारिकता बताया। उन्होंने कहा कि राज्यपाल ने सौ बार मेरी सरकार बोला और केवल कांग्रेस की पिछली सरकार की योजनाओं का ही जिक्र किया। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा को इतना लंबा बजट भाषण था लेकिन जनता कें हित में कुछ नया नहीं था। लंबे भाषण में केवल राज्यपाल को ही परेशान किया।