जींद- सूचना आयोग ने तहसीलदार पर ठोका 50,000 का जुर्माना

ख़बरें अभी तक। BREAKING: जींद- सूचना आयोग ने तहसीलदार पर ठोका 50,000 का जुर्माना, किसान द्वारा लगाई गई RTI का 2017 से नहीं दे रहा था जवाब, जिले के जुलाना कस्बे में खरैन्टी गांव के सूरजमल नैन ने बारिश से बर्बाद हुई खरीफ की फसल के लिए पूरे गांव में मुआवजा वितरण की मांगी थी सूचना। तहसीलदार के बाद, पहली अपील डीसी जींद को और दूसरी अपील राज्य सूचना आयोग को की गई थी।

दूसरी अपील में सूचना आयोग ने ठोका जुर्माना तहसीलदार ने कहा पूरे गांव के मुआवजे की एक किसान को नहीं दे सकते जानकारी, कहा जुर्माने के खिलाफ करूंगा अपील, किसान ने कहा किसी के बैंक के खाते की नहीं मांगी डिटेल, मुवावजा वितरण में किया गया है करोड़ों का घोटाला, इसलिए मांगी डिटेल्स। कहा जिसके खेत में नुकसान नहीं था उसको दे दिया गया मुवावजा और जिसका नुकसान ज्यादा था उसको कुछ नहीं मिला। घोटाला उजागर होने से डर रहे है तहसीलदार इसलिए नहीं दे रहे जानकारी।