अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कीमत घटने से सोने चांदी के दामों में आई गिरावट

खबरें अभी तक। शादियों का सीजन में सोना खरीदने वालों को बड़ी राहत मिली है. ज्वैलर्स की ओर से घटी डिमांड और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कीमत  घटने से गुरुवार को सोने के भाव 600 रुपए गिर गए. वहीं, इस दौरान चांदी की कीमतें 450 रुपये टूट गई है. अगली स्लाइड में जानिए अब 10 ग्राम के लिए सिर्फ चुकाने होंगे इतने रुपये एक्सपर्ट्स का मानना है कि सोने की कीमतें घटने के पीछे मुख्य वजह लोकल ज्वैलर्स की तरफ से डिमांड में आई कमी हैं.

दरअसल सोने की कीमतें 14 महीने के ऊपरी स्तर पर पहुंच गई थी. सोना महंगा होने से शादियों के सीजन में भी लोग ज्यादा सोना नहीं खरीद रहे है.दिल्ली में सोना का भाव 31550 रुपये प्रति दस ग्राम से गिरकर 30,950 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया है.

 14 महीने के हाई पर पहुंचने के बाद सोने में गिरावट देखने को मिल रही है और यह तीन सप्ताह के निचले स्तर पर आ गया. गुरुवार को सोना 600 रुपए की कमजोरी के साथ 30,950 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर आ गया. इसकी वजह लोकल ज्वैलर्स की तरफ से डिमांड कमी को माना जा रहा है, जिससे कीमतों पर प्रेशर बढ़ा.राजधानी दिल्ली में 99.9 और 99.5 फीसदी प्योरिटी वाला सोना 600 रुपए गिकर क्रमशः 30,950 रुपए और 30,800 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया. इससे पहले 18 जनवरी को सोना 30,950 रुपए के स्तर पर था. हालांकि सोने की गिन्नी (प्रति 8 ग्राम) की कीमतें 24,800 रुपए के स्तर पर बनी रही.

सोने की तर्ज पर चांदी में भी गिरावट दर्ज की गई. चांदी 450 रुपए टूटकर 38,900 रुपए और वीकली बेस्ड डिलिवरी 820 रुपए टूटकर 37,735 रुपए प्रति किलो के लेवल पर आ गई.वहीं चांदी के सिक्कों के भाव प्रति सैकड़ा 74,000 रुपए (खरीद मूल्य) और 75,000 रुपए (बिक्री मूल्य) पर स्थिर बने रहे.