वित्त वर्ष 2018 की तीसरी तिमाही में ब्रिगेड एंटरप्राइजेज का मुनाफा 45 फीसदी बढ़ा

खबरें अभी तक। वित्त वर्ष 2018 की तीसरी तिमाही में ब्रिगेड एंटरप्राइजेज का मुनाफा 45 फीसदी बढ़कर 45 करोड़ रुपये हो गया है. वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में ब्रिगेड एंटरप्राइजेज का मुनाफा 32 करोड़ रुपये रहा था.वहीं, वित्त वर्ष 2018 की तीसरी तिमाही में ब्रिगेड एंटरप्राइजेज की आय 24 फीसदी घटकर 424 करोड़ रुपये रही है. वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में ब्रिगेड एंटरप्राइजेज की आय 561 करोड़ रुपये रही थी.

सालाना आधार पर तीसरी तिमाही में ब्रिगेड एंटरप्राइजेज का एबिटडा 130 करोड़ रुपये से बढ़कर 159 करोड़ रुपये रहा है. साल दर साल आधार पर अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में ब्रिगेड एंटरप्राइजेज का ऑपरेटिंग मार्जिन 23.2 फीसदी से बढ़कर 37.5 फीसदी रहा है.

 नए लॉन्च नहीं होने के चलते आय में कमी देखने को मिली . हालांकि सेल्स बुकिंग में 54 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है. रेसिडेंशियल, कमर्शियल दोनों सेगमेंट में अच्छी कारोबारी ग्रोथ देखने को मिली है.