UNA : अवैध खनन के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई, एक सप्ताह में काटे 3 लाख के चालान

ख़बरें अभी तक। जिला ऊना में खनन को लेकर सरकार और प्रशासन लगातार विपक्ष के निशाने पर रहते है, लेकिन पुलिस खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई का दावा कर रही है। जिला ऊना में खनन के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई की बात की जाए तो वर्ष 2018 में ऊना पुलिस ने 310 वाहनों जिसमें 100 टिप्पर, 22 ट्रक, 174 ट्रैक्टर और 14 जेसीबी को खनन नियमों को ठेंगा दिखाने खिलाफ कार्रवाई करते हुए करीब 28 लाख 37 हजार रुपये जुर्माना वसूला था।

वहीं वर्ष 2019 में पुलिस ने खनन के 2018 के मुकाबले दोगुने चालान किये और जुर्माना वसूला। 2019 में ऊना पुलिस ने 507 वाहनों को खनन नियमों की अवहेलना करते हुए पकड़ा और उनसे करीब 45 लाख 51 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया।

ऊना में एसपी का पदभार संभालने वाले कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने वर्ष 2020 में भी खनन के खिलाफ सख्ती से निपटने का दावा किया है। एसपी कार्तिकेयन ने बताया कि एक सप्ताह में ऊना पुलिस ने तीन दर्जन वाहनों के चालान करके करीब 3 लाख रूपये जुर्माना वसूला है।