नई हुंडई आई20 की तस्वीरें हुई लीक,देखें इसकी नई लुक

खबरें अभी तक। प्रीमियम हैचबैक हुंडई आई20 को बाज़ार में आए अब तक पूरे 10 साल हो गए हैं। इस बीच अब कंपनी इसे थर्ड जनरेशन अपडेट देने में लगी है। नई हुंडई एलीट आई20 से आधिकारिक रूप से सामने आने से पहले ही इसकी तस्वीरें लीक हो गई हैं। लीक तस्वीरों में कार एक नया डिज़ाइन नज़र आ रहा है। बता दें कि भारत में इसे जल्द ही लॉन्च किया जाने की बात कही जा रही है।

बता दें कि नई आई20 पहले से ज्यादा प्रीमियम और स्पोर्टी दिखाई पड़ रही है। इसके फ्रंट बंपर का डिज़ाइन नई एलांट्राऔर वरना फेसलिफ्ट की तरह ही है। 2020 आई20 में एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप्स से लैस नए लुक वाले एलईडी हेडलैंप दिए हैं। साथ ही नई आई20 की ऊंचाई स्पोर्ट्स कारों की तरह थोड़ी कम कर दी गई है। जिससे इसकी रूफलाइन भी इसे स्पोर्टी लुक दे रही है। साथ ही नई आई20 को और ज्यादा स्पोर्टी लुक देने के लिए 16 इंच के अलॉय व्हील भी दिए गए है।

बता दें कि हुंडई मोटर्स ने नई आई20 के रियर प्रोफाइल को पूरी तरह चेंज कर दिया है। इसमें अब पतली-सी लाइट बार से कनेक्ट होते हुए रैपअराउंड टेललैंप दिए गए हैं। स्पोर्टी लुक के लिए टाटा अल्ट्रोज़ की तरह इसमें भी रियर विंडस्क्रीन और कनेक्टिंग लाइटबार के बीच वाले सेक्शन पर ब्लैक कलर एड किया गया है। लीक हुई तस्वीरों पर गौर फरमाए तो इसकी ड्यूल-टोन ब्लैक रूफ भी काफी अटरेक्टिव लग रही है। इसका नया रियर बंपर काफी मोटा है जिसपर नंबर प्लेट के नीचे डिफ्यूज़र जैसा डिज़ाइन दिया गया है।

वहीं थर्ड जनरेशन आई20 मार्च में आयोजित होने जा रहे जिनेवा मोटर शो 2020 के दौरान ऑफिशियली पर्दा उठा दिया जाएगा। कयास लगाए जा रहे है कि तब तक इसके इंटीरियर की भी पूरी जानकारी सामने आ सकती है। कहा जा रहा है कि कंपनी इसके इंटीरियर में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी से लैस बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और कई सारे कंफर्ट फीचर्स एड करेंगी। कंपनी इसका एन लाइन वेरिएंट भी पेश करने पपर विचार कर रही है।

बता दें कि न्यू हुंडई आई20 के इंडियन वर्जन में वेन्यू और ​क्रेटा 2020 वाले बीएस6 इंजन ऑप्शन दिए जा सकते हैं। इनमें 1.2 लीटर पेट्रोल (83पीएस/114एनएम), 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल (120पीएस/173एनएम) और 1.5 लीटर डीज़ल इंजन का डी-ट्यून्ड वर्जन शामिल हैं। इसमें सबसे कम पावरफुल 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया जानें की उम्मीद है। साथ ही इसमें डीज़ल और टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। नई आई20 में टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन भी दिया जा सकता है। हुंडई मोटर्स न्यू जनरेशन आई20  को भारत में अगस्त 2020 तक लॉन्च करने की संभावना है। वहीं इसे 5.7 लाख रुपये की शुरूआती कीमत के साथ पेश किए जाने की बात सामने आई है। बता दें कि लॉन्च के बाद प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में इसका मुकाबला मारुति सुज़ुकी बलेनो, टोयोटा ग्लैंज़ा, टाटा अल्ट्रोज़, होंडा जैंज़, और फोक्सवैगन पोलो जैसी कारों से होता नजर आएंगा।