हरियाणा रोडवेज की बस पंजाब के मुकेरियां में हुई हादसे का शिकार, बस चालक और कंडक्टर की मौत

ख़बरें अभी तक। हरियाणा रोडवेज की बस पंजाब के मुकेरियां में हुई हादसे का शिकार, इस हादसे में बस चालक और कंडक्टर मौके पर ही मौत हो गई है। बता दें कि ये बस दिल्ली से कटड़ा जा रही थी। भंगाला के जंडवाल मोड़ पर बस का संतुलन बिगड़ने से पेड़ से जा टकराई। वहीं इस हादसे में बस सवार 9 यात्री बुरी तरह से घायल हो गए।

घायलों को इलाज के लिए मुकेरियां के सिविल अस्पताल करवाया गया है। मृतक बस चालक सलीमदीन (45) निवासी सोनीपत और कंडक्टर कृष्ण कुमार (42) पुत्र सुखवीर निवासी गांव मनाना, पानीपत से थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।

बस में सवार यात्रियों के अनुसार, जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस दौरान सभी सो रहे थे। उन्हें पता नहीं चला कि हादसा कैसे हुआ। वहीं, जांच अधिकारी बलवंत सिंह ने बताया कि जांच अधिकारी बलवंत सिंह ने बताया कि यह बस दिल्ली से कटड़ा जा रही थी। वहीं हादसे में घायल हुए लोगों का इलाज सिविल अस्पताल में चल रहा है और हादसे को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है।