जयराम सरकार की कैबिनेट बैठक आज, कई फैसलों पर लगेगी मुहर

ख़बरें अभी तक । हिमाचल सरकार की आज कैबिनेट बैठर सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में होगी. इस बैठक में कई अहम फैसलों पर मुहर लग सकती है. शिमला में बैठक तीन बजे से शुरू होगी. बैठक में कर्मचारियों और पेंशनरों को पांच प्रतिशत डीए देने, नई तबादला नीति, खेल नीति, हजारों एसएमसी शिक्षकों को सेवा विस्तार देने पर फैसला हो सकता है. इसके साथ ही बैठक में भवन निर्माण के नक्शे के साथ एनओसी की शर्त खत्म करने का प्रस्ताव भी कैबिनेट बैठक में लाया जा रहा है.वहीं, बजट सत्र के शुरू में 25 फरवरी को पढ़े जाने वाले राज्यपाल के अभिभाषण के ड्राफ्ट कोे हिमाचल मंत्रिमंडल सोमवार को मंजूरी देगा.