दोषियों की सजा टलने से नाराज निर्भया की मां, कोर्ट के बाहर की नारेबाजी

ख़बरें अभी तक । निर्भया मामले में दोषियों को अभी तक फांसी नहीं हो पाई है. फांसी न होने के चलते निर्भया की मां ने कोर्ट के बाहर आज नारेबाजी कर दी. बता दें कि निर्भया के दोषियों की फांसी को दो बार टाल दिया गया है. दोषी अभी भी कानूनी लड़ाई से सजा को टालने की कोशिश कर रहे है. इसके चलते निर्भया के माता-पिता समेत लोगों में काफी गुस्सा है. लंबी कानूनी लड़ाई के बावजूद दोषियों को फांसी नहीं मिलने और बार-बार तारीख मिलने से नाराज निर्भया के माता-पिता और महिला कार्यकर्ता योगिता भयाना समेत अन्य ने बुधवार को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट के बाहर नारेबाजी की.बुधवार को निर्भया के माता-पिता और योगिता भयाना ने पटियाला हाउस कोर्ट के बाहर ‘निर्भया के हत्यारों को फांसी दो…फांसी दो’,निर्भया को न्याय दो…न्याय दो न्याय दो, ‘अभी नहीं तो कभी नहीं’ और ‘वी वांट जस्टिस’ के नारे लगाए. निर्भया मामले में दोषियों को पहले 22 जनवरी को फांसी होनी थी, इसके बाद फांसी को टालकर एक फरवरी कर दिया. 1 फरवरी को भी दोषियों को फांसी नहीं दी गई . फांसी न होने के चलते निर्भया की मां लगातार फांसी देने की मांग कर रही है.