दिल्ली चुनाव में करारी हार के बाद मनोज तिवारी ने की इस्तीफे की पेशकश

ख़बरें अभी तक । दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी को करारी हार मिली है. हार के बाद दिल्ली के प्रदेशाध्यक्ष मनोज तिवारी ने अपने इस्तीफे की पेशकश हाईकमान से की है. बता दें कि दिल्ली में जहां बीजेपी 48 सीटों को कब्जाने की बात कर रही थी वहीं चुनाव में वह सिर्फ 8 सीटों पर जीत हासिल कर पाई है. बीजेपी की करारी हार के बाद मनोज तिवारी ने हाईकमान से इस्तीफा देने की पेशकश की,सूत्रों की माने तो बीजेपी आलाकमान ने मनोज तिवारी के इस्तीफे की पेशकश को इसलिए ठुकरा दिया, क्योंकि दिल्ली में विधानसभा चुनाव के चलते बीजेपी के संगठन के चुनाव को टला गया था. अब संगठन चुनाव के बाद नए प्रदेश की नियुक्ति होगी. हार के बाद ही मनोज तिवारी ने जिम्मेदारी ली थी और कहा था कि मेरा सीना तैयार है. दिल्ली चुनाव को लेकर मनोज तिवारी ने कहा था कि सभी एग्जिट पोल गलत साबित होंगे और दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनेंगी, लेकिन दिल्ली में केजरीवाल का जादू चला और आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में तीसरी बार अपनी सरकार बना डाली.