Delhi Election: कौन होगा राजधानी दिल्ली का राजा, कल सुबह 8 बजे से होगी वोटों की गिनती

ख़बरें अभी तक । दिल्ली में कौन सत्ता का राजा होगा यह कल साफ हो जाएगा. दिल्ली चुनाव के लिए हुई वोटिंग के बाद मंगलवार को नतीजे आने है. कल सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. ज्यादातर एग्जिट पोल के आंकड़ें ये बता रहे हैं कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल ‘हैट्रिक’ लगाएंगे. हालांकि, बीजेपी अपने दम पर सरकार बनाने का दावा कर रही है. दिल्ली में इस बार कुल 62.59 फीसदी वोटिंग हुई. साल 2015 में विधानसभा चुनाव में 67.47 फीसदी वोटिंग हुई थी.दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रणबीर सिंह ने ने रविवार को बताया कि सबसे अधिक मतदान 71.6 फीसद बल्लीमारान में हुआ जबकि सबसे कम 45.4 फीसद मतदान दिल्ली कैंट में हुआ. ओखला निर्वाचन क्षेत्र में 58.54 मतदान दर्ज किया गया जहां शाहीन बाग है. मंगलवार को आने वाले परिणाम पर ना केवल दिल्ली को इंतजार है बल्कि पूरे भारत की नजर के साथ ही कई मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री और देशभर के सांसद व पूर्व सांसदों की निगाहें लगी हैं। दिल्ली चुनाव प्रचार में उतरे भाजपा सांसदों को भी एग्जिट पोल पर भरोसा नहीं हो रहा है।