निर्भया गैंगरेप मामला: केंद्र की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई

ख़बरें अभी तक। निर्भया गैंगरेप और हत्या मामले में केंद्र सरकार की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। निर्भया के दोषियों को अलग-अलग फांसी देने की केंद्र सरकार की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार यानि आज दोपहर 12.30 बजे सुनवाई करेगा। जानकारी के मुताबिक इस मामले की सुनवाई जस्टिस आर बानुमति, जस्टिस अशोक भूषण और जिस्टस एएस बोपन्ना पीठ करेगी। बता दें कि निर्भया के दोषियों को फांसी होनी है। लेकिन निर्भया के दोषियों की फांसी की तारीख दो बार रद्द हो चुकी है।

इसी के चलते केंद्र सरकार ने दिल्ली हाईकोर्ट में दोषियों के खिलाफ याचिका दायर की थी। केंद्र सरकार ने अपनी याचिका में कहा है कि निर्भया के जिन दोषियों की याचिका किसी भी फोरम में लंबित नही है उन्हें फांसी दी जाए। लेकिन दिल्ली हाईकोर्ट चार दोषियों की फांसी पर रोक को चुनौती देने वाली केंद्र की याचिका को खारिज कर दिया। कोर्ट ने याचिका खारिज करते हुए कहा कि चारों दोषियों को अलग अलग फांसी नहीं दी जा सकती। इसी के चलते केंद्र सरकार ने हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। इस पर आज सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा।