कोरोना वायरस को लेकर हिमाचल प्रदेश में भी स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट

ख़बरें अभी तक। चीन में फैले कोरोना वायरस को लेकर हिमाचल में भी स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। हमीरपुर जिले के स्वास्थ्य विभाग ने कारोना वायरस को लेकर अलर्ट जारी किया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एडवाइजरी के चलते कोरोना वायरस के चिन्हित 13 लोगों पर नजर रखी जा रही है और उनका पूरा ख्याल रखा जा रहा है।

हालांकि, इनमें से किसी में कोरोना वायरस नहीं पाया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय जगोता ने बताया कि कारोना वायरस के प्रति बचाव के लिए पूरे जिले के अधिकारी और कर्मचारियों के साथ बैठक की गई है और स्पेशल आइसोलेशन वार्ड तैयार किए गए है। फिलहाल हिमाचल में स्वास्थ्य विभाग ने जिले भर में कोरोना वायरस से बचाव के लिए अभियान छेड़ दिया है और अस्पतालों में भी निर्देश दिए गए है कि मरीजों पर निगरानी रखी जाए ।