दिल्ली चुनाव: सीएम योगी को EC ने जारी किया नोटिस, 1 फरवरी को दिया था विवादित भाषण

ख़बरें अभी तक । दिल्ली विधानसभा के लिए आज चुनाव प्रचार थम गया है. 8 फरवरी को दिल्ली में वोटिंग होनी है. चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद अब चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को नोटिस थमाया है. चुनाव आयोग ने सीएम योगी को 1 फरवरी को करावल नगर में दिए उनके विवादित भाषण को लेकर नोटिस भेजा है. इस पर चुनाव आयोग ने 7 फरवरी शाम 5 बजे तक जवाब मांगा है. योगी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि आज आतंकवादियों को बिरयानी नहीं खिलाई जा रही है. बिरयानी खिलाने का शौक या तो कश्मीर के अंदर कांग्रेस को था या फिर बिरयानी खिलाने का शौक शाहीन बाग जैसी घटनाओं में केजरीवाल को है. मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पाकिस्तान का एक मंत्री केजरीवाल के समर्थन में अपील कर रहा है यानी उसे दिल्ली की जनता पर विश्वास नहीं है. वो अपने पाकिस्तान के आकाओं से कह कर अपने पक्ष में बयान दिलावा रहे हैं. इन चेहरों को पहचान लीजिए और ये देश की सुरक्षा के लिए घातक हैं. इस बयान को लेकर आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी, उसी पर एक्शन लेते हुए EC ने योगी को नोटिस जारी किया है.