कल यानि 7 फरवरी से शुरु होने वाला है वैलेंटाइन्स डे वीक, जानिए कब आता है कौन सा दिन

ख़बरें अभी तक। कल से यानि 7 फरवरी से वैलेंटाइन्स डे वीक शुरु होने वाला है। ये पूरा हफ्ता प्रेमियों के लिए उनके प्यार का इजहार करने का हफ्ता होता है। इस पूरे हफ्ते में युवा लड़के लड़कियां एक दूसरे को गिफ्ट्स देते है और जो लोग अपने प्यार का इजहार नहीं कर पाते वे इस दिन अपने प्यार का इजहार करते है। वैसे तो प्यार करने के लिए कोई दिन नहीं होता लेकिन कुछ खास दिन होते है जब हम अपने प्यार को और दिनों से ज्यादा स्पेशल फील करवाते हैं और उनके लिए कितना प्यार दिल में है वो इस पूरे हफ्ते के जरिए दिखाते है।

तो चलिए अब आपको बताते है कल से शुरु होने वाला वैलेंटाइन्स डे वीक में पहले दिन कौन सा डे होता है।

वैलेंटाइन्स वीक की शुरुआत 7 फरवरी से रोज डे के साथ होती है और ये सप्ताह किस डे के साथ खत्म होता है। चलिए अब बाकि दिनों के बारें में भी जानकारी ले लेते है।रोज डे के बाद आता है प्रपोज डे जोकि 8 फरवरी को है। यह प्यार का दूसरा दिन होता है। इस दिन हर कोई अपने पार्टनर से अपने प्यार का इजहार बेहद ही खूबसूरत तरीके से करते हैं।इसके बाद आता है चॉकलेट डे (9 फरवरी) यह प्यार करने का तीसरा दिन होता है और इस दिन को हर उम्र के लोग सेलिब्रेट करते हैं और चॉकलेट खिलाते हुए अपने प्यार का इजहार करते हैं।इसके बाद आता है (10 फरवरी) इस दिन प्रेमी जोड़े अपने पार्टनर को एक प्यारा सा टेडी गिफ्ट के रूप में देते हैं। टेडी एक ऐसा खिलौना है जिसे लड़कियां खासतौर पर पसंद करती हैं। वैसे ज्यादातर लड़कियां की टेडी गिफ्ट के रुप में लेती हैं।टेडी डे के बाद आता है प्रॉमिस डे (11 फरवरी) इस दिन प्यार करने वाले एक दूसरे से कोई प्रॉमिस करते हैं। यह दिन इसलिए भी खास होता है क्योंकि हर इंसान चाहता है उसका पार्टनर हमेशा उसके साथ रहे और साथ रहने की कसमें खाएं। इस खास दिन प्रॉमिस करने का मतलब उस पर हमेशा टिके रहने से होता है।प्रॉमिस डे के बाद आता है हग डे (12 फरवरी) हग डे वैलेंटाइन्स वीक का छठ्ठा दिन होता है। इस दिन हर प्रेमी जोड़ें अपने पार्टनर को हग करते हैं और उन्हें स्पेशल फील करवाते हैं।फिर आता है किस डे (13 फरवरी) इस दिन को वैलेंटाइन्स वीक का सबसे रोमांटिक दिन माना जाता है। हर प्यार करने वाले इस दिन को यादगार बनाने की कोशिश करते हैं।किस डे के बाद अंत में आता है वैलेंटाइन्स डे जोकि 14 फरवरी को मनाया जाता है। वैसे वैलेंटाइन डे हर साल 14 फरवरी को ही मनाया जाता है। यह दिन प्यार करने वाले जोड़ो के लिए बहुत ही ख़ास माना जाता है और इस दिन का इंतजार वह पूरे साल करते हैं ताकि अपने पार्टनर को अलग-अलग तरीके से स्पेशल महसूस करवाएं।