World Cancer Day 2020: 4 फरवरी को हर साल मनाया जाता हैं विश्व कैंसर दिवस

ख़बरें अभी तक। हर साल 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिवस का उद्देश्य शिक्षा तथा जागरूकता द्वारा लोगों के जीवन की रक्षा के लिए कार्य करना है। इस बार विश्व कैंसर दिवस 2020 की थीम (World Cancer Day 2020 Theme) आई एम एंड आई विल (I Am and I Will) रखी गई है। विश्व स्तर पर कैंसर से जूझ रहे लोगों में ज्यादातर महिलाएं शामिल हैं।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, हर साल 21 लाख महिलाएं स्तन (ब्रेस्ट) कैंसर की चपेट में आती है। भारत के आंकड़ों पर नजर डालें तो डब्लूएचओ के मुताबिक, हर 28वीं महिला को किसी ने किसी रूप में ब्रेस्ट कैंसर होता है। डब्लूएचओ का कहना है कि भारत में महिलाओं को कैंसर के प्रति जागरूक करना बेहद जरूरी है।

2018 में कैंसर के मामले बढ़कर 18.1 मिलियन तक पहुंच गये हैं, जबकि कैंसर से मरने वाले लोगों की संख्या 9.6 मिलियन तक पहुंच गयी है। जीवन में औसतन पांच में से एक पुरुष को  तथा 6 में से एक महिला को कैंसर होता है। कैंसर के कारण 8 में से एक पुरुष की मृत्यु तथा 11 में से एक महिला की मृत्यु कैंसर से होती है।

भारत में कैंसर से पीड़ित लोगों की संख्या लगभग 2.25 मिलियन है, भारत में हर वर्ष लगभग 1 लाख कैंसर के नए मामले आते हैं। 2018 में कैंसर के कारण लगभग 7 लाख लोगों की मृत्यु हुई। भारतीय मेडिकल अनुसन्धान परिषद् का अनुमान है कि 2020 तक भारत में कैंसर के 17 लाख नए मामले पंजीकृत किए जायेंगे तथा कैंसर से मरने वालों की संख्या 8 लाख होगी।