दिल्ली चुनाव: कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र, बिजली पानी मुफ्त, सीएए और एनआरसी को दी चुनौती

ख़बरें अभी तक । दिल्ली चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. कांग्रेस ने लोगों के लिए अपने घोषणा पत्र में कई वायदें किए है. सरकार बनने पर 300 यूनिट बिजली मुफ्त देगी और इसके आगे 600 यूनिट तक 50 फीसदी से 25 फीसदी तक की छूट देने की बात कही है. 20 हजार लीटर पानी से कम खर्च करने पर प्रति लीटर 30 पैसा का कैशबैक देने का एलान किया गया है. इसके साथ ही कांग्रेस ने ‘न्याय स्कीम’ के तहत 5 लाख गरीब परिवारों को 72,000 रुपए सालाना, बेरोजगार युवाओं को 5,000 से लेकर 7,500 रुपए प्रति महीना रोजगार भत्ता और बुजुर्गों, दिव्यांगों को पेंशन के तौर पर 5 हजार रुपए प्रति महीना देने का एलान भी किया है. बता दें कि इससे पहले बीजेपी ने भी अपना संकल्प पत्र जारी किया था. दिल्ली में 70 सीटों पर 8 फरवरी को चुनाव होना है. वहीं 11 फरवरी को चुनाव के नतीजे आने है . चुनाव जीतने को लेकर सभी पार्टियां अपना हर दांव लगा रही है. नागरिकता संशोधन कानून पर गर्म राजनीति के बीच कांग्रेस ने घोषणापत्र में एलान किया है कि सरकार बनने पर दिल्ली सरकार की तरफ से इस कानून को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी जाएगी.