कोरोना वायरस को लेकर धर्मशाला-मैक्लोडगंज में अलर्ट जारी, स्वास्थ्य विभाग ने खोला काउंसलिंग सेंटर

ख़बरें अभी तक । हिमाचल की पर्यटन नगरी धर्मशाला में कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है.  मैक्लोडगंज पीएचसी में विभाग ने एक काउंसलिंग सेंटर भी खोल दिया है. जहां पर विदेशी पर्यटकों की पूरी काउंसलिंग की जाएगी. उसके बाद ही वह धर्मशाला सहित अन्य क्षेत्रों में घूम सकते हैं. दलाई लामा मंदिर और आसपास के क्षेत्र में घूमने वाले पर्यटकों पर भी विशेष निगरानी रखी जाएगी. बता दें कि चीन में इस वायरस ने काफी हड़कंप मचाया हुआ है. कोरोना वायरस की चपेट में आने से खी लोगों की मौत हो गई है. हिमाचल में अधिकतर लोग घूमने के लिए आते है. ऐसे में प्रदेश सरकार ने इस वायरस से बचने के लिए इंतेजाम पहले ही तैयार कर दिए है. चीन के साथ धीरे धीरे यह वायरस भारत में भी अपने पैर पसारने लगा है. धर्मशाला में खोले गए काउंसलिंग सेंटर में स्वास्थ्य विभाग ने टीम तैनात की है. इसके अलावा टांडा अस्पताल में भी विशेष वार्ड का प्रबंध किया है. हालांकि, अभी तक प्रदेश में कोरोना वायरस का कोई मामला सामने नहीं आया है, बावजूद इसके स्वास्थ्य विभाग ने अपनी ओर से पूरी तैयारी कर रखी है. इसके साथ ही शिमला के आईजीएमसी में भी कोरोना वायरस को लेकर अलग से वार्ड स्थापित किए है.