दोषियों की फांसी टलने पर बोली निर्भया की मां- बहुत हो गया कानून का मजाक !

ख़बरें अभी तक। निर्भया के दोषियों की दो बार फांसी की तारीख टल गई है। सात साल बीत चुके है लेकिन दिल्ली की निर्भया को अभी तक भी इंसाफ नहीं मिल पाया है। निर्भया के दरिंदों की फांसी की तारीख दो बार टल चुकी है। इसी बीच निर्भया गैंगरेप मामले में दोषियों की फांसी की सजा रोकने संबंधी निचली अदालत के आदेश को चुनौती देने वाली केंद्र सरकार की याचिका पर रविवार को दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। वहीं दोषियों की फांसी एक बार फिर टलने के बाद निर्भया की मां आशा देवी का कहना है कि अब तो इतना विश्वास डगमगा गया है कि जब तक दोषियों को फांसी नहीं हो जाती, तब तक कुछ भी नहीं कह सकती।

सात सालों से अपनी बेटी के लिए इंसाफ की गुहार लगा रही निर्भया की मां ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा, ‘समझ नहीं आ रहा है क्या कहूं। आरोपियों की फांसी फिर से टल गई है। अब तो इतना विश्वास डगमगा गया है कि जब तक फांसी नहीं हो जाती कुछ नहीं कह सकती। आशा देवी ने कहा, ‘आरोपियों को दो-दो बार जेल की तरफ से नोटिस मिले हैं, फिर भी ये अलग-अलग याचिका डाल रहे हैं। पूरी दुनिया को दिख रहा है कि कानून के साथ खिलवाड़ हो रहा है। लेकिन, अब मेरे पास कोई दूसरा रास्ता नहीं है। उम्मीद करती हूं कि रविवार को फैसला हमारे हक में हो। बहुत हो गया कानून का मजाक।